कल मां गंगा की शरण में मुखबा आ रहे पीएम मोदी

देहारदून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 6 मार्च को उत्तराखंड आ रहे है। पीएम मोदी उत्तरकाशी जिले के मुखबा गांव में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास में पूजा-अर्चना करेंगे। इस बार पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर मौसम अड़चन नहीं डालेगा। मौसम विभाग की माने तो उत्तरकाशी समेत पूरे प्रदेश में कल 6 मार्च को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने कल के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 26 से 28 फरवरी के बीच उत्तरकाशी आने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए पीएम मोदी के मुखबा गांव का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद दोबारा से पीएम मोदी का कार्यक्रम तय किया गया। अब पीएम मोदी कल 6 मार्च को उत्तरकाशी जिले के मुखबा गांव में आ रहे है। राहत की बात ये है कि कल प्रदेश में मौसम को लेकर किसी भी तरह का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार कल प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की कोई आशंका नहीं जताई है।