उत्तराखंडवायरल न्यूज़

दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर को लोक पुस्तकालय घोषित किये जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में महानगर भाजपा के प्रतिनिधियों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में भेंट की। उन्होंने दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर देहरादून को लोक पुस्तकालय घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर को और अधिक उपयोगी बनाये जाने के लिये यह निर्णय लिया गया है। इससे विद्यार्थी, शोधार्थी एवं बुद्धिजीवियों के साथ साहित्य प्रेमियों को सुविधा होगी। शहर के केंद्र में उपयुक्त स्थल पर स्थापित यह संस्थान सभी के आवागमन के लिये भी सुविधायुक्त होने से इसकी उपयोगिता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र राणा, विजेन्द्र थपलियाल, सुमित पाण्डे, अंजू बिष्ट, प्रकाश बडोनी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गत 20 जनवरी 2023 को भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों की टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें निवेदन किया था कि स्मार्ट सिटी द्वारा लैंसडाउन चैक देहरादून में एक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है उसका नाम मॉडर्न दून लाइब्रेरी रखा है। महानगर अध्यक्ष ने ज्ञापन में अनुरोध किया था कि उत्तराखंड के आम जनमानस की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए इस लाइब्रेरी का नाम परिवर्तन करके किसी महापुरुष अथवा लोक भावनाओं से जुड़े किसी विशेष नाम पर रखा जाए। आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस अनुरोध को स्वीकार किया और मॉडर्न दून लाइब्रेरी का नाम बदलकर लोक पुस्तकालय रखने का निर्णय लिया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि यह अत्यंत सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। सीएम जन भावनाओं से जुड़े जनहित के विषयों पर निर्णय कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नहीं अपितु उत्तराखंड के लोक नायक एवं जन नायक की भूमिका में कार्य कर रहे हैं। महानगर देहरादून सीएम के इस निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा तो करता ही है साथ ही उच्च आदर्शों एवं गरिमामय निर्णय के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button