अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक, चालक लापता

चमोली। गुरूवार की सुबह तपोवन क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई के नीचे बह रही नदी में गिर गया। सूचना मिलने के बाद मोके पर पहंुची एसडीआरएफ की टीम ने चालक को तलाश करने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। किन्तु अभी तक चालक का कुछ पता नही चल पायां।
गुरूवार की प्रातः लगभग तीन बजे कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन क्षेत्र के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक दीपक सावंत के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि एक निर्माण सामग्री से भरा ट्रक, जो बैक करते समय अनियंत्रित होकर ऋषिगंगा नदी में जा गिरा। उक्त ट्रक एनटीपीसी तपोवन परियोजना में कार्यरत था तथा उसके चालक की पहचान उस्मान फैजी, निवासी झारखंड के रूप में की गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान उक्त चालक का मोबाइल फोन, एक हजार रूपये नगद राशि, व एक जोड़ी जूते बरामद कर कोतवाली जोशीमठ को सुपुर्द किए गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त व्यक्ति की खोजबीन हेतु गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।