सिन्दूर खेला के बाद मां की बिदाई ! हरिद्वार में मूर्ति बिसर्जन

देहरादून। दून घाटी मां दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में कालिन्दी एन्क्लेव, बल्लीवाला चौक, देहरादून में सिन्दूर खेला के बाद मां की भावभीनी बिदाई दी गई ,भक्तगणों ने मां को मिष्ठान आदि प्रस्तुत कर मां के प्रति अगाध प्रेंम को प्रदर्शित करते हुऐ मां को अश्रुपूर्ण बिदाई देकर एक दूसरे के गले लगाकर ,आगले बर्ष फिर से मां के आने कि कामना करते हुऐ मूर्ति बिसर्जन के लिये हरिद्वार प्रस्थान किया ।
इस पूजन में पंडित श्री भोला गोस्वामी तथा श्री श्रेष्ठ गांगुली एवं ढाकी श्री होकन दास, श्री विधान चंद्र दास और श्री सदोई दास की मत्वपूर्ण सहभागिता रही प्रसंशीय रही ।
आज के कार्यक्रम में दशमी पूजा बिसर्जन एवं देवी ढौलाय गमन बीरबार 2 अक्टूबर 025 7ः45 सिन्दूर खेला 8रू30 ,बिसर्जन के लिए हरिद्वार प्रस्थान 10 बजे ,शान्ति जल एवं बिजय सम्मेलन 8 बजे रात्रि कालिन्दी पार्क कांवली
इस अवसर पर श्री धर्म सोनकर, रामपद जाना, ,हरिशचन्द्र झा, नंदकिशोर, संजीव जैन, निमाई जाना, मनीष गुप्ता, एस.एन.सिंह, इंजीनियर डी.डी. डालाकोटी, जे.के. सिंह, एम. एन. पराशर, शोभा सोनकर ,माधवी जाना, के कुमार,एस एन सिंह ,शैलेन्द्र कुमार,शिवप्रसाद पुष्पांजलि गौतम सोनकर,बिनित सिंह,नेहा सोनकर ,कंचन सोनकर,
प्रो प्रदीप सिंह,हरीशचंद्र झा , डी डी डालाकोटी ,जे के सिंह ,,शिवप्रसाद ,एन के पण्डित, एम एन पराशर ,गौतम सोनकर , चेतना ,संजीव जैन ,के कुमार ,माधवी जना ,शोभा सोनकर , रेणु गोयल ,प्रभाकर गुप्ता ,पी के गुप्ता,उमेंश पटेल,विनीत सिंह,डिम्पल जैन ,डी सी गोयल ,मनीषा, रोमा,प्याली जाना,सविता सिंह,नीलम अग्रवाल,ममता झा , , मनीष गुप्ता ,रामधन, जे ,अन्नु राणा ,मनीषा शर्मा ,अमित शाहसहित बड़ी संख्या में समिति कार्यकर्ता मौजूद थे ।