मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान, 02 बीमार यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल

रुद्रप्रयाग। बुधवार को एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग को आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे दो बीमार यात्री मुनकटिया के पास रोड मार्ग अवरुद्ध होने के कारण फँसे हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सब-इंस्पेक्टर भगत कंडारी के हमराह एसडीआरएफ टीम तत्काल रवाना हुई तथा दोनों बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित स्लाइडिंग जोन पार कराकर एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग अस्पताल पहुँचाया गया।
झनकट क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र से एसडीआरएफ ने 04 लोगों को किया सकुशल रेस्क्यू
चंपावत। बीते देर रात्रि जनपद चंपावत के झनकट क्षेत्रान्तर्गत जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रुद्रपुर की टीम निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्परता एवं साहस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया गया। इस दौरान राफ्ट की सहायता से एक पुरुष, एक महिला एवं दो बच्चों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।