उत्तराखंड

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एसपीवाईएम को कस्टमाईज़्ड हेक्टर एंबुलेंस भेंट की

  • यह भेंट कार्यक्रम उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
  • इस एंबुलैंस को ऋषिकेश में वृद्धों की इमरजेंसी केयर के लिए तैनात किया जाएगा।
देहरादून। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने आज एसपीवाईएम (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मासेस) को एक विशेष रूप से डिज़ाईन की गई हेक्टर एंबुलेंस भेंट की। इस एंबुलेंस का उपयोग देहरादून जिले में वृद्धों को इमरजेंसी केयर प्रदान करने के लिए किया जाएगा। एसपीवाईएम को सामाजिक कल्याण में 40 सालों से अधिक का अनुभव है। यह संस्था नाजुक वर्ग के लोगों, जैसे वृद्धों, महिलाओं, बच्चों और नशीले पदार्थों से प्रभावित लोगों को सेवाएं देती है। देहरादून में सीएम हाउस पर आयोजित एंबुलेंस भेंट कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य वृद्धों के लिए इमरजेंसी मेडिकल रिस्पॉन्स सेवाओं को मजबूत बनाना था।
इस अवसर पर सौंपी गई एंबुलेंस को एमजी हेक्टर वाहन को रिडिज़ाईन करके बनाया गया है। यह एंबुलेंस ऋषिकेश में राम विहार और प्रेम नगर, में खड़ी रहेगी और जरूरत के समय मेडिकल सहायता प्रदान करेगी। इस एंबुलेंस में आवश्यक मेडिकल सुविधाएं, जैसे ऑक्सीजन बोतल, ऑक्सीजन सिस्टम रेगुलेटर, ऑटो-लोडर स्ट्रेचर, वेंटिलेटर, और पैरा-मॉनिटर आदि उपलब्ध हैं। एंबुलेंस को कस्टमाईज़ किया गया है, ताकि गंभीर मेडिकल जरूरतों के समय सुरक्षित और तीव्र परिवहन सुनिश्चित हो सके।
जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के हेड, कॉर्पाेरेट अफेयर्स, यश यादव ने कहा, ‘‘जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया में हमारा उद्देश्य केवल मोबिलिटी प्रदान करना नहीं, बल्कि इनोवेशन और केयर के माध्यम से समुदायों में परिवर्तन लेकर आना है। हमने अपनी हेक्टर को एक समर्पित एंबुलेंस में तब्दील किया है।
डॉ. राजेश कुमार, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, एसपीवाईएम ने कहा, ‘‘हम देहरादून जिले में वृद्ध नागरिकों को इमरजेंसी प्रतिक्रिया और देखभाल प्रदान करने में सहयोग देने के लिए जेएसडब्लू मोटर इंडिया के आभारी हैं। यह विशेष डिज़ाईन की हेक्टर एंबुलेंस हमारी पहुँच का विस्तार करेगी और प्रतिक्रिया की क्षमताएं बढ़ाएगी।
हेक्टर एंबुलेंस प्रोजेक्ट से सामाजिक दायित्व पूरे करने की कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button